संभल, नवम्बर 2 -- बहजोई। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहल की है। जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में खेल सामग्री क्रय के लिए विशेष धनराशि जारी की है, जिससे बच्चे विभिन्न खेलों में अपनी रुचि और हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे। शासन के निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 5 हजार रुपये तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 10 हजार रुपये की धनराशि विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के खाते में भेजी गई है। यह राशि विद्यालयों में फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज जैसी खेल सामग्रियों की खरीद में व्यय की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में खेल सामग्री की खरीद के लिए शासन की इस पह...