रामपुर, मई 27 -- अनफिट वाहन भी दुर्घटना का बड़ा कारण हैं। इसको परिवहन के अधिकारी खुद मानते हैं। लेकिन,अब नए एआरटीओ कार्यालय पर लगाए गए उपकरणों से व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस की जांच कराई जाएगी। साल दर साल सड़क हादसा का आंकड़ा बढ़ ही रहा है। इसका एक कारण लोगों की लापरवाही के साथ अनफिट वाहन भी है। वहीं, संभागीय परिवहन विभाग सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह और पखवाड़ा भी मानता है। लोगों को लगातार जागरूक भी करता है। लेकिन,वाहनों की फिटनेस के दौरान नियम गायब हो जाते हैं। वाहनों में फिटनेस के लिए वाहन के इंजन, ब्रेक के साथ ही अन्य चीजों की जांच मशीनों की मदद से होनी चाहिए। लेकिन,ऐसा रामपुर में नहीं हो पाता था। जिसके बाद रामपुर के एआरटीओ कार्यालय को नए जगह शिफ्ट किया जा रहा है। अब नए एआरटीओ कार्यालय में मंगलवार से व्यवसाहिक वाहनों की फिटन...