जमुई, जून 3 -- जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि वर्षों से चिर प्रतीक्षित गिद्धौर से मांगोबन्दर मोड़ तक के सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने वाली है। 5.825 किलोमीटर की लंबी सड़क निर्माण से उस क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। पहले यह रोड ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन था। अब ग्रामीण कार्य विभाग में इस सड़क को पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया है। उक्त सड़क के हस्तांतरण की प्र्त्रिरया झाझा कार्य प्रमंडल की रिपोर्ट, मुख्य अभियंता (दक्षिण) पथ निर्माण विभाग पटना तथा मुख्य अभियंता 3 ग्रामीण कार्य विभाग को भेजी गई है। यह कार्य सड़क संपर्क को दुरुस्त करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। झाझा के विधायक दामोदर रावत ने इस सड़क निर्माण को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण से झाझा एवं आसपास के लोगों को इस...