संभल, अगस्त 25 -- बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अब छात्रों को नियमित उपस्थिति दर्ज करानी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नया निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि पूरे सत्र में विद्यार्थियों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी, तभी उन्हें प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों को अब अपनी छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति परिषद के विभागीय ऐप या वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। स्कूल स्तर पर की गई मैनुअल हाजिरी अब पर्याप्त नहीं होगी। ऑनलाइन उपस्थिति का रिकॉर्ड अनिवार्य होगा। परिषद ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र उन्हीं विद्यालयों को बनाया जाएगा, जो ऑनलाइन उपस्थिति रिकॉर्ड सही तरीके से संधारित करेंगे। जो स्कूल यह व्यवस्था लागू नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विचार में नहीं लिया जाएगा। शिक्ष...