जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- पटमदा के लावा स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार को द कॉलेज कनेक्ट कार्यालय का उद्घाटन पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य अरुण कुमार ने किया। संस्थान के डायरेक्टर रंजन गोराई ने बताया कि कार्यालय से किसी भी स्टेट यूनिवर्सिटी (प्राइवेट) में नामांकन का मौका मिलेगा। स्थानीय छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से मेडिकल, टेक्निकल, एजुकेशन, कंप्यूटर आदि कोर्स के लिए नामांकन करवा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा कार्यालय में सीएससी से जुड़े सभी प्रकार के कार्य भी किए जाएंगे। मौके पर शिक्षाविद पंचानन दास, रामकृष्ण महतो, मदन चंद, बिरेन कुंभकार, सुजीत कुंभकार, सरोज पाठक, अर्जुन दत्त व देवेंद्र कुंभकार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...