पटना, जुलाई 7 -- राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस अभी चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब दानापुर में अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी है। बाइक सवार दो अपराधियों ने रविवार की रात सगुना-खगौल मुख्प मार्ग पर एक निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी। सिर में एक गोली लगने से मुस्तफापुर निवासी नरेश चन्द्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद अपराधी दानापुर स्टेशन की ओर फरार हो गए। कितने बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके से एक खोखा बरामद कर मामले की जांच कर रही है।प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में स्कूल...