नई दिल्ली, मई 6 -- विराट कोहली आईपीएल 2025 में दे-दनादन रन बना रहे हैं। आरसीबी में उनके साथ लंबे समय तक खेले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब अपने दोस्त के आलोचकों पर करारा पलटवार किया है। कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के पुराने बयानों के स्क्रीन शॉट के साथ एबीडी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने मीडिया को भी विराट की आलोचना संभलकर करने की गुजारिश की है।कोहली के आलोचकों को डिविलियर्स का जवाब एबीडी ने सीएसके के खिलाफ विराट की 62 रन की तेज-तर्रार पारी के बाद कहा है कि कोहली आरसीबी के लिए मिस्टर सेफ्टी हैं। वह जब तक होते हैं तब तक कोई डर नहीं। उसने पिछले मैच में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। अब पचाइए।डिविलियर्स ने वीडियो में क्या कहा? डिविलियर्...