नई दिल्ली, फरवरी 25 -- AAP यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई पारी का आगाज कर सकते हैं। अटकलें हैं कि वह पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं। फिलहाल, इसे लेकर पार्टी या केजरीवाल की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप सिर्फ पंजाब में ही सत्ता में रह गई है। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोरा उप चुनाव के जरिए राज्य की राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। चर्चाएं हैं कि वह आगामी लुधियाना पश्चिम सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल, इस पर भी अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। खबरें ये भी हैं कि आप अरोरा की जगह केजरीवाल को ऊपरी सदन भेजने की योजना पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने यह भी बताया है कि पंज...