हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 17 -- बिहार में अब पंचायत में ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाएंगे। बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय जाने की झंझट खत्म हो गई है। गांवों में अब पंचायत सचिव ये प्रमाण पत्र अपने स्तर पर जारी कर सकेंगे। राज्य कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़े, इसके लिए सभी पंचायत में ही इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पंचायत सरकार भवन में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे। यहां पंचायत सचिव प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। आवेदन भी पंचायत सरकार भवन में ही जम...