नई दिल्ली, फरवरी 18 -- वह शादी की सालगिरह पर हर साल अपनी पत्नी के साथ मंदिर जाते थे। मंगलवार को भी वह ऐसा ही करने वाले थे, लेकिन होनी को यह मंजूर नहीं था। सालगिरह से सिर्फ तीन दिन पहले पत्नी हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चली गई। उधर, बिहार में बेटी का बर्थ डे मनाने की तैयारी कर रहे पिता को जब यह खबर मिली कि उसकी बेटी सदा के लिए उसे छोड़ कर चली गई, तो मानो उसका दुनिया ही उजड़ गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुआ हादसा कई लोगों के जीवन में कभी न मिटने वाला अंधेरा घोल गया। नई दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार 18 फरवरी को शादी की 16वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी पूनम के साथ मंदिर जाने की योजना बनाई थी। अपनी सालगिरह पर वे हर साल ऐसा करते हैं। लेकिन, नई रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में उनकी पत्नी पूनम की...