सीवान, नवम्बर 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिले के कई प्रखंडों में हुई अतिवृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। कई किसानों ने धान की कटनी करा पलहारी को खेत में सूखने के लिए छोड़ दिया था। वह पानी में डूब गई है। इसे खेत से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। इधर खेत में बुआई की गई आलू, सरसों और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय जो बारिश हो रही है वह सामान्य से कहीं अधिक है, इसके कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई प्रखंडों में किसानों के खेत झील का रूप ले चुके हैं। किसानों का कहना है कि वे पूरे साल कड़ी मेहनत करके अपनी फसलों को तैयार करते हैं, लेकिन अब सारी मेहनत बेकार चली गई। बोले किसान- हमन...