कानपुर, मई 24 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता पूर्वी समर्पित माल गलियारा (ईडीएफसी) के न्यू कानपुर स्टेशन पर अब चालक वहीं पर रनिंग रूम में आराम कर सकेंगे। शुक्रवार को सीजीएम देवेंद्र सिंह,प्रयागराज डीआरएम रजनीश अग्रवाल, एडीआरएम संजय सिंह, डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने हवन पूजन के साथ इस बहुखंडीय रनिंग रूम का लोकार्पण किया। इस बिल्डिंग की छत पर सौर ऊर्जा का पैनल भी लगेगा,जिससे रेलवे को लाखों रुपये महीने की बिजली बचत होगी। इस रनिंग रूम में एक साथ 150 चालक रूक सकेंगे। रेलवे अफसरों ने बताया कि पिछले साल फरवरी में यह स्टेशन कार्य़शील हुआ। एक दिन पहले हर आठवें मिनट में चालक यहां पर बदला यानि की उसे रेस्ट दिया गया। यहां पर सहायक परियोजना प्रबंधक उपेंद्र, डीईई अभिषेक मिश्र, मन्नू प्रकाश दुबे, कुंवर नारायण, आकांक्षु गोविल मौजूद रहे। योगा के जरिए तनाव मुक...