रुद्रपुर, जून 21 -- खटीमा, संवाददाता। अब नौसर में शनिवार को शावकों संग गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को खेतों की ओर अकेले न जाने की हिदायत दी है। शनिवार को ग्राम पंचायत नौसर के ग्राम प्रशासक महेंद्र पाल ने वन विभाग को सूचना दी कि गांव में एक गुलदार अपने शावकों के साथ घूम रहा है। इस पर वन क्षेत्राधिकारी जीवन उप्रेती ने वन दरोगा धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजी। टीम ने गुलदार एवं शावकों के पगचिह्न लिए। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क और सावधान रहने, खेतों में समूह के साथ जाने, नाले के किनारे खेतों में न जाने, बच्चों को अकेले या एकांत जगह पर न छोड़ने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुलदार का लगाता...