मैनपुरी, मई 28 -- अब मैनपुरी जिले के कामकाजी लोग भी पॉलिटेक्निक संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण लेकर डिप्लोमा ले सकेंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश ने कर्मचारियों के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नई नीति लागू की है। इस नीति के तहत निजी संस्थानों, उद्योगों व अन्य कार्य क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी जिनके पास कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव है, वे राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे। राजकीय पॉलिटेक्निक मैनपुरी के शिक्षक भूपेंद्र रत्न ने बताया कि संस्थानों में विशेष कक्षाओं के माध्यम से तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया जून से प्रारंभ होगी और 15 अगस्त तक आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए शर्तें भी रखी गई हैं। जिनमें आवेदक का कार्यस्थल संबंध...