भभुआ, दिसम्बर 12 -- शहर में वाहनों के लिए पार्किंग जोन व स्टैंड बनाए जाने के बाद भी जहां-तहां खड़ी की जा रही हैं दो, तीन व चार चक्के की गाड़ियां कई दिनों से शहर में चलाया जा रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर की सड़कों पर जाम न लगे इस दिशा में काम कर रहा प्रशासन 04 जगहों पर बना है पार्किंग जोन 04 स्थलों को बनाया है वाहन स्टैंड पार्किंग जोन सुअरा नदी के पास काली मंदिर के निकट फोर व्हीलर दुर्गा टॉकिज के पश्चिम दक्षिण पट्टी पर थ्री व्हीलर रणविजय चौक के पास थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर स्टैंड सुअरा नदी के पास काली मंदिर के निकट फोर व्हीलर वाहन पड़ाव सब्जी मंडी मोड़ से अग्रवाल पेट्रोल पंप तक रिक्शा पड़ाव अग्रवाल पेट्रोल पंप से कैमूर स्तंभ पूर्वी छोर रिक्शा/ऑटो पड़ाव राजेंद्र सरोवर के दक्षिणी छोर से गुलजार वाटिका तक रिक्शा पड़ाव समाहरणालय मुख्य द्वार के दोनों...