प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आईजीआरएस के निस्तारण में लगातार तीसरे महीने सबसे निचले पायदान पर आने के बाद अब जिला प्रशासन ने फीडबैक के लिए नए नियम निकाल दिए हैं। जिस विभाग से जुड़ी शिकायत होगी, फीडबैक उसी विभाग के नोडल अफसर के हस्ताक्षर से अपलोड करने पर स्वीकार किया जाएगा। इससे नीचे के किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा। जिससे लापरवाही होने पर जिम्मेदारी तय हो सके और नोडल खुद भी एक बार जांच कर फीडबैक दें। आईजीआरएस पर शिकायत के निस्तारण में प्रयागराज पिछले तीन महीनों से 75वें स्थान पर आ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा यही पाया जा रहा है कि फीडबैक सही तरीके से नहीं लिया गया। अब निरीक्षण के दौरान की जीपीएस लोकेशन भी अपलोड करनी होगी। साथ ही फीडबैक लेते वक्त उस व्यक्ति के साथ की कर्मचारी की फोटो अपलोड होगी। अंतिम रिपोर्...