नई दिल्ली, जुलाई 8 -- देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के चलते सड़कों का हाल-बेहाल है। भाजपा शासित कई राज्यों से भी बारिश के बाद सड़कों के धसने की खबरें सामने आई हैं। इन खबरों पर आम आदमी पार्टी लगातार सवाल करती हुई तंज कस रही है। इस बार नोएडा की एक सड़क के धसने की खबर सामने आई तो आप ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा- अब नोएडा में भी शुरू हुई 'प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना'।नोएडा में शुरू हुई 'प्रधानमंत्री सड़क में गड्ढा परियोजना' दरअसल इससे पहले वाराणसी, ग्वालियर और इंदौर की सड़कों के धसने या भीषण बारिश के कारण ओवरफ्लो होने की खबरें सामने आई थीं। इस बार नोएडा के सेक्टर 100 की सर्विस रोड़ पर बहुत बड़ा गड्ढा होने की खबर सामने आई तो आप ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया। आप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सड़क पर हुए गड्ढे ...