लखनऊ, सितम्बर 8 -- अब सभी बिजली कंपनियां की तरह नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड को भी हर दिन अपनी आपूर्ति के आंकड़े यूपीएसएलडीसी की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने होंगे। यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन और यूपीएसएलडीसी के वित्तीय वर्ष 2025-26 का टैरिफ जारी करते हुए नियामक आयोग ने सोमवार को आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा है कि अगर आदेश पर अमल नहीं हुआ तो कंपनी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने यूपीएसएलडीसी में अच्छा काम कर रहे कर्मचारियों को इंसेंटिव दिए जाने की व्यवस्था बनाने के आदेश दिए हैं। ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन और यूपीएसएलडीसी की वर्षिक राजस्व आवश्यकता पर सुनवाई के दौरान राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने एनपीसीएल द्वारा दैनिक आंकड़े सार्वजनिक न किए जाने का मामला उठाया था। कहा गया था कि सभी बिजली कंपनियां यूपीएसएलडीसी की वेब...