गया, जून 7 -- बहुत सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को नहीं है। जानकारी के अभाव में जरूरी लाभ से वंचित हो जा रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को लाभकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी हो इस ओर सरकार ने विशेष पहल की है। खासकर किसान व मवेशी पालकों के लिए। नुक्कड़ नाटक के जरिए पशुपालकों को योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। टीकाकरण, सब्सिडी सहित अन्य लाभों के बारे में बताया जा रहा है। गया जी के साथ ही मगध प्रमंडल के सभी जिलों में नुक्कड़ नाटक अभियान शुरू हो गया है। 31 जुलाई तक जिले की चयनित विभिन्न पंचायतों जाकर नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। मोबाइल दल के साथ मिलकर टीम का प्रतिदिन तीन गांवों में हो रहा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन पशुपालन मगध क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि 5 जून से प्रमंडल भर में...