प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों के कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन अब निपुण लक्ष्य एप की बजाय निपुण प्लस एप से किया जाएगा। नए एप में परिषदीय विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा (कक्षा एक से आठ) तक की विषयवार दक्षताओं पर प्रश्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे कि छात्र-छात्राओं के अधिगम सम्प्राप्ति स्तर का आकलन करते हुए आवश्यकता आधारित सहयोग प्रदान किया जा सके। निपुण प्लस एप के प्रयोग के माध्यम से शिक्षक एवं अभिभावक भी बच्चों के सीखने का स्तर पता सक सकेंगे। गौरतलब है कि शिक्षकों को शैक्षिक सहयोग, हैंडहोल्डिंग, शैक्षिक गुणवत्ता सुधार तथा रिमीडियल एवं फाउंडेशनल प्रैक्टिसेज को कक्षा-शिक्षण में लागू करने के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी), स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) एवं डायट मेंटर की ओर से परिषदीय विद्यालयों का सहयो...