चम्पावत, मई 23 -- चम्पावत। चम्पावत के निजी स्कूलों में भी अब एनिमिया मुक्त अभियान चलेगा। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को आईएफए टेबलेट खिलाई जाएगी। इसके लिए प्रधानाचार्यों और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सीईओ एमएम बिष्ट ने विद्यार्थियों को आईएफए टेबलेट खिलाने के निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि अभियान पांच जुलाई चलेगा। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव पांडेय ने पांच से नौ आयु वर्ग के बच्चों को आईएफए की गुलाबी गोली खिलाने की जानकारी दी। बताया कि दस से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को सप्ताह में एक बार नीली गोली खिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...