संभल, मई 26 -- निजी अस्पतालों में भी नवजात शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। सभी टीकों का विवरण यूविन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की प्राइवेट अस्पताल संचालकों के साथ बैठक हुई। एसीएमओ डॉ. पंकज बिश्नोई ने बताया कि संस्थागत डिलीवरी और टीकाकरण शासन की वरीयताओं में शामिल हैं। इसी उद्देश्य से प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर नवजात शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण कराया जाएगा। डॉ. मनोज कुमार, संजीव राठौर, अरशद रसूल, निसार खान ने रिपोर्टिंग सिस्टम की विस्तृत रूपरेखा बताई। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल में टीकाकर्मियों को यूविन पोर्टल पर रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएमएस डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. मनीष अरोरा, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ....