रुडकी, अक्टूबर 8 -- अब नगर निगम क्षेत्र में चलने वाली प्रत्येक ई-रिक्शा का हर साल पंजीकरण होगा। इसके लिए एक निर्धारित धनराशी देनी होगी। 30 नवंबर तक यह पंजीकरण करना होगा। नगर निगम रुड़की सभा कक्ष में बुधवार शाम को मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में निगम के साथ-साथ पुलिस, प्रशासनिक और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था से जुड़े अन्य कई और निर्णय भी लिए गए हैं। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई फैसले लिए गए। ई-रिक्शा के कारण हो रही परेशानी का मुद्दा प्रमुख रूप से उठा। इसको लेकर निर्णय लिया गया कि निगम क्षेत्र में संचालित होने वाली सभी ई-रिक्शाओं का पंजीकरण हर साल किया जाएगा। पंजीकरण नंबर ई-रिक्शा पर दर्ज होगा। पंजीकरण 30 नवंबर तक होंगे। इसके लिए एक निर्धारित...