भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार से 18 साल से कम उम्र के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत तो हुई, लेकिन अभियान में बारिश ने खलल डाल दिया। मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि बुधवार से अभियान को चलाया गया, लेकिन बारिश के कारण अभियान को अब गुरुवार से लगातार चलाया जायेगा। पहले दिन बारिश के कारण कुछ वाहन चालक को चेक किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों के खिलाफ भी साथ-साथ अभियान चलाया जायेगा जो यातायात निगम का पालन नहीं कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...