नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि अब कश्मीर के युवा आतंकवाद की तरफ से मुंह मोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर में स्थानीय स्तर पर भर्तियां नहीं कर पाते बल्कि उन्हें पाकिस्तान से ही आतंकी भेजने पड़ते हैं। हिन्दुस्तान समागम के मंच पर अमित शाह ने बिहार की राजनीति के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों का भी जवाब दिया। अमित शाह ने कहा, कश्मीर पाकिस्तान से सटा हुआ प्रदेश है। वहां पर हुर्रियत की विचारधारा को धारा 370 से सपोर्ट मिलता था। हमने सबसे पहले धारा 370 को हटाया। इसके बाद युवाओं को अड्रेस किया गया। इसके बाद पंचायतों के चुनाव हुए। एक भी जगह गोलीबारी नहीं हुई। फ्री ऐंड फेयर विधानसभा के चुनाव हुए और उमर अब्दुल्ला जी की सरकार...