हिप्र, अप्रैल 18 -- बिहार का पहला छह लेन पुल गंगा पर बन कर तैयार है। अगले सप्ताह से इसपर आवागमन शुरू होगा। हालांकि मोकामा के समीप रेलवे ओवरब्रिज के एक हिस्से में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है, जिसे 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। 1740 करोड़ रुपये की लागत से बने 8.15 किलोमीटर लंबे पुल और संपर्क पथ पर लगभग 250 मीटर में 31 मई तक तीन लेन से ही आवागमन शुरू होगा। मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने के लिए गंगा पर 1.865 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया गया है। वहीं तीन किलोमीटर में फोरलेन और 3.285 किलोमीटर में छह लेन का संपर्क पथ बनाया गया है। इस पुल के चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस पुल का निर्माण कार्य 2018 में प्रारंभ हुआ था। औंटा से हाथीदह व सिमरिया बिंद टोली से राजेन्द्र पुल स्टेशन एनएच-31 ...