नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- अगर आप Vodafone Idea (Vi) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया ने Vi Guarantee Extra Data बंद कर दिया है, जो नए स्मार्टफोन प्रीपेड यूजर्स को फ्री डेटा का बेनिफिट देता था। मई 2024 में एक लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तौर पर लॉन्च किया गया, वीआई गारंटी प्रोग्राम 'सभी 5G और नए 4G स्मार्टफोन यूजर्स' को फ्री हाई-स्पीड डेटा देता था। टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अब ग्राहकों को यह फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इस ऑफर को बंद कर दिया है।स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Vi गारंटी: एक्स्ट्रा डेटा रिपोर्ट में बताया कि वीआई गारंटी प्रोग्राम के तहत, यूजर्स को एक साल में 130GB गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा मिलता था। इसका मतलब था कि लगातार 13 साइकिल के लिए हर 28 दिनों में 10GB डेटा अपने आप कस्टमर के अकाउंट मे...