अमरोहा, मई 8 -- जिले के सरकारी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की प्लेटलेट्स गिरने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है। शासन के निर्देश पर मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स चढ़ाई जाएगी। ताकि मरीजों के तीमारदारों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में न भटकना पड़े। स्वास्थ्य विभाग स्तर से जिला अस्पताल की ब्लड सेपरेशन यूनिट में इस ओर तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश के बाद जिला अस्पताल की ब्लड सेपरेशन यूनिट में डेंगू के मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सुविधा शुरू होने के बाद डेंगू के मरीजों के तीमारदारों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही बाहर से प्लेटलेट्स की खरीद पर होने वाले भारी खर्च से भी निजात मिलेगी। गौरतलब है कि बीते तीन साल डेंगू ने जिले में जमकर कहर बरपाया था।...