बिहारशरीफ, जून 22 -- अब नहीं बनेंगे सिर्फ वोट बैंक, हक की लड़ाई खुद लड़ेंगे : त्रिलोक तकियाकला मोहल्ले में आयोजित बैठक में केवट समाज ने भरी हुंकार बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांगा अनुसूचित जाति का दर्जा फोटो: केवट मीटिंग : बिहारशरीफ के तकियाकला मोहल्ले में रविवार को हुई बैठक में शामिल बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद व केवट समाज के लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अब हम सिर्फ वोट बैंक बनकर नहीं रहेंगे, अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेंगे। इसी संकल्प के साथ रविवार को शहर के तकियाकला मोहल्ले में केवट समाज ने एक बैठक कर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की। समाज ने सरकार से अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा देने की पुरजोर मांग की। समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए...