इंदौर, अगस्त 23 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है। पुलिस अगस्त के अंत तक मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। यह कदम जून में हुई गिरफ्तारी के तीन महीने के भीतर उठाया जा रहा है।जांच में तेजी, चार्जशीट तैयार अतिरिक्त लोक अभियोजक तुषार चंद्रा ने बताया कि जांच अपने अंतिम चरण में है और चार्जशीट अगस्त के अंत तक कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, "हमने सभी सबूतों को बारीकी से जुटाया है। यह मामला बेहद संवेदनशील है और हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय का रास्ता मजबूत हो।" सभी पांच मुख्य आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें 27 या 28 अगस्त को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।कौन हैं मुख्...