इंदौर, जून 18 -- इंदौर के राजा रघुवंशी के हनीमून मर्डर केस में मंगलवार को एक नया मोड़ आया, जब एसआईटी ने शिलॉन्ग के वेइसॉडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई से हत्या में इस्तेमाल हुआ दूसरा हथियार बरामद किया। ये स्टील हैंडल वाला एक माचेट है। कल पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएशन किया, इसी दौरान यह हथियार पुलिस के हाथ लगा। इसके अलावा भी इस केस में और कई खुलासे हुए।तीन घातक प्रहार, हत्या की साजिश का खुलासा द शिलॉन्ग टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि राजा की मौत का कारण तीन वार थे। पहला वार विशाल (उर्फ विक्की) ने, दूसरा आकाश ने और अंतिम वार आनंद ने किया। सोनम उस समय सामने खड़ी थी, जब राजा को सिर पर पहला वार किया गया। सईम ने कहा, 'पहले वार के बाद राजा के चीखने पर सोनम वहां से भाग गई।' इसके बाद, तीनों आरोपियों ने...