बिजनौर, जुलाई 22 -- जिले के वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर है। पुराने और अनुपयोगी हो चुके वाहनों को अब स्क्रैप कराने के लिए मेरठ, मुरादाबाद या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। परिवहन विभाग की ओर से जिले में तीन ऑथराइज स्क्रैप सेंटर खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दो सेंटर चांदपुर तहसील क्षेत्र में और एक सेंटर धामपुर तहसील क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। जिले में तीन ऑथराइज स्क्रैपर सेंटर तैयार किए जा रहे है। जिले के 15 साल से अधिक वाहन स्वामियों को अपने वाहन स्क्रैप कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले में मैसर्स रतनगढ़ व्हीकल स्क्रैप रतनगढ़ तहसील चांदपुर, ईशा ट्रैडिंग कंपनी ढाकी तहसील चांदपुर व यूएस एंटरप्राईजेज, मौ.अलीपुर अभयचंद तहसील धामपुर में सेंटर तैयार किए जा रहे है। स्क्रैप सेंटर में बड़ा टीन शेड, बैटरी स्टोर, ऑयल स्टोर, लोहा स्टोर, ...