जयपुर, नवम्बर 4 -- जयपुर में हुए दर्दनाक डंपर हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया। 14 लोगों की जान चली गई, और इसके बाद जो हुआ, उसने राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। देर रात मुख्यमंत्री आवास पर हड़बड़ी में बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक ने पूरे सिस्टम को हिला दिया क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा ने साफ कहा, अब सड़क पर लापरवाही नहीं चलेगी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द होगा। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा को लेकर आपात बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। जैसे ही चर्चा शुरू हुई, सीएम का लहजा बदला - आदेश दर आदेश जारी हुए। उन्होंने दो टूक कहा, "राज्य में जो वाहन चालक शराब के नशे में ड्राइव...