अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या संवाददाता। चार्टर्ड अकाउंटेंट सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सदस्य सीए नितिन गुप्ता ने कहा कि अब गैर-कारपोरेट संस्थाओं को नवीनीकरण के दौरान यह स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा कि उन्होंने एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स का पूर्ण रूप अनुपालन किया है। साथ ही अब प्रत्येक मद में पिछले वित्त वर्ष के आंकड़े प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है,जिससे उपयोगकर्ता वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकें। संशोधन के बाद संस्थानों की ओर से प्रत्येक वित्तीय मद की पृष्ठभूमि,प्रयुक्त मानकों,संभावित देनदारियों,कानूनी मामलों और ऋण संबंधी शर्तों जैसी सूचनाओं का विवरण देना होगा। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई की ओर से सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित गैर-कारपोरेट संस्थाओं के लिए वित्तीय विवरण प्रारूप का विस्तृत विश्लेषण विषयक सेम...