मुरादाबाद, मई 11 -- अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सेवा करके उनकी दुआएं कमाने वाले नर्सों की प्रतिष्ठा अब एक नए पदनाम के साथ बढ़ी है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नियमित श्रेणी के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ नर्सों को अब नर्सिंग ऑफिसर के पदनाम के साथ पहचाना जाने लगा है। इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है। अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सों में इसे लेकर काफी खुशी भरा माहौल है। मुरादाबाद में मंडलीय जिला अस्पताल में कार्यरत साठ स्टाफ नर्सों का पदनाम अब नर्सिंग ऑफिसर हो गया है। चिकित्सा कर्मियों और स्टाफ नर्सों का कहना है कि इससे उन्हें पेशे से जुड़ी प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ ही एक बढ़ी हुई जिम्मेदारी से मरीजों की सेवा करने की अनुभूति हो रही है। वर्जन फोटो मरीजों की सेवा ही नर्स का सबसे बड़ा दायित्व है। जिसका निर्वहन करने के लिए सभी नर्स पूर्ण तत्...