मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में गत वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग कोटि के शिक्षकों को दी गई प्रोन्नति के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उत्थान समिति के अध्यक्ष सह वाणिज्य संकाय के डीन व जमालपुर कालेज जमालपुर के प्रभारी प्राचार्य ने विधानसभा की एक समिति के अध्यक्ष को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने प्रोन्नति प्रक्रिया की वैधानिकता पर प्रश्न उठाया था। जिसमें स्पष्ट कहा था कि तत्कालीन कुलपति प्रो श्यामा राय ने प्रोन्नति प्रक्रिया में निर्धारित प्रक्रिया और स्थापित नियमों का पालन नहीं किया है। साथ ही शिक्षकों को बिना भागलपुर विश्वविद्यालय से मूल दस्तावेज मंगाए बिना ही प्रोन्नति दे दी। इस प्रक्रिया को उन सात ल...