नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- एनसीआरटीसी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जहां लोग अपने जीवन के खास और महत्वपूर्ण अवसरों का जश्न नमो भारत ट्रेन में मना सकेंगे। चाहे जन्मदिन हो या प्री-वेडिंग या ख़ुशी का कोई और खास पल, एनसीआरटीसी मौका दे रहा है इन्हें देश की प्रथम सेमी हाई स्पीड ट्रेन, नमो भारत में सेलिब्रेट करने का। नमो भारत कोच, इस तरह के विशेष आयोजनों के लिए एक ख़ास और अलग सी जगह देते हैं। एनसीआरटीसी की इस पॉलिसी के तहत अब कोई भी व्यक्ति, इवेंट या वेडिंग ऑर्गनाइजर, और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां ऐसे आयोजनों के लिए किसी स्टेशन पर खड़ी हुई या ट्रैक पर परिचालित नमो भारत कोच की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। कोच बुकिंग के ये विकल्प लोगों को एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं जहां वह भारत की प्रथम रीजनल रेल के अंदर, इसके आकर्षक इंटीरियर डिज़ाइन और 160 किमी...