रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर। नगर निगम में पेंशन व्यवस्था में बदलाव किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को कैंप कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने नगर आयुक्त व मुख्य कोषाधिकारी को नगर निगम रुद्रपुर व काशीपुर के पेंशनधारकों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में पेंशन भेजने के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम पंकज उपाध्याय, सीडीओ मनीष कुमार, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, एसडीएम मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, ओसी गौरव पाण्डेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...