वाराणसी, नवम्बर 9 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर और आसपास संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें अब नगर निगम सीमा में ही चलेंगी। इससे मार्कंडेय धाम, फूलपुर, पिंडरा, बाबतपुर, सिंधोरा समेत कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस सुविधा से वंचित हो जाएंगे। शहरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रमुख रूटों पर इन बसों को 10 से 15 मिनट में संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने इस सम्बंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) रोडमैप बनाने में जुट गया है। दरअसल, वीसीटीएसएल प्रतिदिन 50 इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर रहा है। शहर के अलावा ये बसें वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर बाबतपुर (एयरपोर्ट समेत), पिंडरा, फूलपुर, वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर मार्कंडेय महादेव, पड़ाव, बड़ालालपुर होते हुए स...