गोरखपुर, अक्टूबर 14 -- गोरखपुर, परमात्मा राम त्रिपाठी। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। शुगर सहित 120 प्रकार के खून की विभिन्न जांचों के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। बल्कि नजदीकी नगरीय सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी विभिन्न जांचें करा सकते हैं। इससे बीमारों के साथ ही अब जिला अस्पताल को भी वर्कलोड से राहत मिलेगी। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. बीके सुमन ने बताया कि खून की विभिन्न जांचों के लिए जिला अस्पताल में आए दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। यहां तक आने में लोगों को कठिनाइयां भी झेलनी पड़ती है। समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसआईसी डॉ. संजय कुमार व सीएमओ डॉ. राजेश झा के संयुक्त पहल पर शहर की कुल 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्रों को खून का सैम्पल लेने के लिए चिन्हित किया गया। जिनमें से बसंतपुर, नथमलपुर, इला...