रायपुर, फरवरी 16 -- केंद्र सरकार ने अगले साल मार्च तक देश से नक्सलवाद का सफाया करने का लक्ष्य रखा है और इसी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में CRPF ने एक बड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ में अपना एक नया ऑपरेशन बेस खोला है। यह बेस नक्सलियों के गढ़ यानी दक्षिणी बस्तर में बनाया गया है, जो कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्य का सबसे प्रमुख हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि 13 फरवरी को बीजापुर जिले के 'पुजारी कांकेर' में बल की 196वीं और 205वीं कोबरा बटालियन ने क्षेत्र में और उसके आसपास तैनात अर्धसैनिक बल की विभिन्न इकाइयों की सहायता से इस ऑपरेशन बेस की स्थापना की गई। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुदूर क्षेत्र जहां इस FOB की स्थापना की गई है, वह पहाड़ियों से घिरा हुआ है और वहां दक्षिण तथा पश्चिम बस्तर संभागों के नक्सलियो...