नई दिल्ली, मई 26 -- केटीएम ने चुपचाप 2025 RC 200 को नए कलर TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है जो पुराने LCD यूनिट की जगह लेता है। कंपनी ने बाइक को OBD-2B उत्सर्जन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा, बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नया TFT कलर डिस्प्ले और My KTM ऐप के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है। यह भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार; 1 जुलाई को लॉन्च होंगे 2 गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, हीरो करेगी धमाकाकुछ ऐसा है पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो केटीएम RC 200 में 199.5cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 25.4bhp की अधिकतम पावर और 19.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह भी पढ़ें- हीरो स्प्लेंडर क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.