बांका, दिसम्बर 16 -- बांका, निज प्रतिनिधि। नए साल में शादी का योग जनवरी के बजाए फरवरी से शुरू हो रहा है। जबकि 15 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बावजूद शादियों की शहनाइयां नए साल में 5 फरवरी से गूंजेगी। नर्ष वर्ष में 5 फरवरी से 12 दिसंबर 2026 के बीच शादि-विवाह के 59 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। शुक्र ग्रह 1 फरवरी 2026 से उदय हो रहा है। पंडित राधाकांत झा ने बताया कि शादी-विवाह के लिए गुरू और शुक्र ग्रह का उदित होना व अच्छे योग में होना बेहद जरूरी होता है। इन दोनो में से एक भी ग्रह नहीं रहने पर शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं बनता है। सबसे अधिक 12 शादियों का मुहूर्त फरवरी माह में है। इसके बाद मार्च, अप्रैल, मई और जून में शादियों के आठ-आठ मुहूर्त बन रहे हैं। जुलाई में चार, नवंबर माह में चार और दिसंबर में सात शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस साल 11 दिसंबर ...