बलरामपुर, नवम्बर 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। शिवपुरा ब्लॉक में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अब कक्षाएं संचालित की जाएगी। विभाग ने भवन हैंडओवर लेने के साथ ही विद्यालय भी शिफ्ट कर दिया है। बीएसए के इस कदम से लंबे समय से परेशान छात्राओं को न केवल बेहतर भवन बल्कि अब आधुनिक उपकरणों की मदद से अच्छी पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अन्य नवनिर्मित भवनों के हैंडओवर व शिफ्टिंग का काम तेज किया गया है। जिले में तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत किए गए हैं। इन विद्यालयों में अब इंटर मीडियट तक पढ़ाई कराई जाएगी। अभी तक अधिकांश विद्यालय दसवीं तक ही संचालित हो रहे हैं। इससे इंटर करने के लिए छात्राओं को दूसरे विद्यालयों में जाना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने तीन विद्यालयों को उच्चीकृत करने के साथ ही भवन निर्म...