कानपुर, सितम्बर 10 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर में 8.4 करोड की लागत से ड्रग वेयर हाउस का भवन बनने के बाद गठित संयुक्त टीम कि जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग को यह भवन हस्तांतरित हो गया। अब किराए के भवन में संचालित ड्रग वेयर हाउस को अपने भवन में शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है। ड्रग वेयर हाउस अभी माती रोड पर किराए के भवन में संचालित हो रहा है। शासन से इसके भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 4 लाख का बजट आवंटित किया था। इसके बाद अकबरपुर में एआरटीओ दफ्तर के पास 15 अप्रैल 2023 में दो तल वाले ड्रग वेयरहाउस का निर्माण शुरू कराया गया था। इसमें गोदाम,कार्यालय के साथ-साथ कोल्ड चेन कक्ष, पंप हाउस, टैंक आदि का निर्माण व रोड तथा स्थल विकास का काम पूरा कराने के साथ ही बिजली कनेक्शन भी कराया जा चुका है। ड्रग वेयरहाउस का भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इसक...