मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला के सभी थाना व पुलिस पदाधिकारियों का नम्बर 01 सितम्बर से बदल जाएगा। बीएसएनएल का पुराना मोबाइल नंबर बदल कर सभी थाना व पुलिस पदाधिकारियों को एयरटेल कम्पनी का सिम कार्ड उपलब्ध कराया गया है। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि नया मोबाइल नंबर सभी को उपलब्ध करा दिया गया है। अब पीड़ित नए मोबाइल नंबर पर ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और थाना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी नए नम्बर पर अपने वरीय पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकेंगे। क्योंकि 01 सितम्बर से बीएसएनएल का पुराना मोबाइल नम्बर हट जाएगा। -- मुंगेर के सभी थाना व पुलिसअधिकारी का नया मोबाइल नम्बर क्र. पदाधिकारी/थाना नया मोबाइल नंबर 01. पुलिस अधीक्षक, मुंगेर 9031828101 02. अपर पुलिस अधीक्षक, मुंगेर 903182...