नई दिल्ली, मार्च 1 -- अब दिल्ली के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन से संबंधित श्रेणियों के तहत नए तरीके से दाखिला होगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। नए तरीके को नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) से संबंधित श्रेणियों के तहत छात्रों के लिए प्रवेश पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत ड्रॉ के माध्यम से किया जाए। शिक्षा निदेशालय ने 27 फरवरी को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी और कक्षा 1) में निजी गैर-सहायता वाले मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और ...