हाथरस, सितम्बर 14 -- हाथरस। यदि कोई उपभोक्ता नया कनेक्शन लेना चाह रहे है या मीटर खराब है तो उनके यहां अब बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। जिलेभर में स्मार्ट मीटर लगाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 54 हजार से अधिक उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से लैस हो गए हैं। बाकी के यहां मीटर लगाने का काम चल रहा है। हाथरस जिले में वर्तमान में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अब विभाग बदलते समय में खुद को हाईटेक बनाने के साथ उपभोक्ताओं को गलत बिल आदि की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता को मैसेज के माध्यम से हर माह बिल भी उपलब्ध कराया जारहा है। अब तक ब्लाक लेबल के कार्यालयों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। जिले में 54 हजार...