नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ महीनों से एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) ने तहलका मचा दिया है। बता दें कि अक्टूबर, 2024 में बुकिंग ओपेन होते ही लगातार यह देश की बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन रही है। अब कंपनी इसकी बिक्री को बढ़ाने इसे एक बड़े 55kWh बैटरी पैक के साथ भी लॉन्च कर सकती है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, नई एमजी विंडसर ईवी को कंपनी मई में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।500 किमी का मिलेगा रेंज अगर मौजूदा पावरट्रेन की बात करें तो एमजी विंडसर ईवी में 38kWh का लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी दिया गया है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 331 किमी की रेंज देती है। वहीं, अपकमिंग नई विंडसर ईवी में दी जाने वाली 55kWh वाली बैटरी सिंगल चार्ज पर 500 किमी के आसपास की रेंज ऑफर करेगी। यह भी पढ़े...