प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या लगातार घटती चली गई और तब से अब तक इसे बढ़ाने की नौबत नहीं आई। जनवरी-फरवरी के दो माह तक यहां दो दर्जन शहरों से जुड़ाव थे, मेले की समाप्ति के बाद अधिकांश सेवाएं बंद हो गईं। नतीजा आज सिर्फ सात शहरों से विमान सुविधा है। हालांकि, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से 29 अक्टूबर से लागू होने वाली शीतकालीन समय सारिणी में पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए उड़ानें बहाल होने की उम्मीद बंधी है। एयरपोर्ट सलाहकार समिति के प्रस्ताव पर विमानन कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं और सहमति मिलने पर विमानों का संचालन शुरू हो सकता है। वर्तमान में प्रयागराज से केवल सात शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रायपुर और बिलासपुर के लिए ह...